16-Janu-2019 · अगर आपको भी जानना है pubg mobile se pese kaise kamaye तो इस पोस्ट में हम आपको pubg से पैसे 

अगर आपको भी जानना है pubg se pese kaise kamaye तो इस पोस्ट में हम आपको pubg से पैसे कमाने के 3 लाजवाब तरीके बता रहे है

आज से 10 साल पहले तक हम सब मनोरंजन के लिए टीवी ( t.v. ) देखा करते थे फिर मोबाइल फ़ोन आये और उसके बाद आये स्मार्टफोन जिसके बाद हमारे मनोरंजन करने का तरीका ही बदल गया टीवी से सभी स्मार्टफोन पर आए गए जिसमे हम अपनी मन मर्जी के हिसाब से वीडियो देखकर, गाने सुनकर या फिर गेम खेलकर अपना मनोरंजन कर सकते थे और आज से सिर्फ 1 साल पहले की बात है जब pubg mobile गेम लांच हुआ था और लांच होने के कुछ ही समय में यह इतना वायरल हुआ की हर एक smartphone में whatsapp और facebook की जगह ले ली जहा लोग पहले अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर बात करते थे वही लोग आज दोस्तों के साथ पुरे दिन pubg खेलते है आज कल pubg छोटे या बड़े हर किसी को पसंद है अब तह एक मनोरंजन का जरिया नहीं रहा है आज बहुत सारे ऐसे लोग है जो pubg से लाखो कमा रहे है यदि आप भी pubg के दीवाने है और इससे पैसे कामना चाहते है और सोच रहे है pubg se pese kaise kamaye 


पैसा तो हम सभी कमाना चाहते है और यदि मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का मौका मिल जाये तो कितना अच्छा हो जाये, क्यों आपको चाहिए न मनोरंजन के साथ पैसे तो फिर आज कल मनोरंजन का सबसे बढ़िया जरिया है गेम खेलना और गेम तो हम सभी को पसंद है हम कभी न कभी तो गेम जरूर ही खेलते है और कुछ लोग तो ऐसे है जो की पुरे पुरे दिन गेम खेलते है
आज कल का सबसे लोकप्रिय गेम है PUBG जिसका फुल फॉर्म है PLAYER UNKNOWN BATTLE GROUND यह गेम आज कल काफी ज्यादा ही ट्रेंड में चल रहा है और मुझे पता है आप में से 90 प्रतिशत लोगो ने तो पुबज जरूर ही खेला होगा

अब आपके मन में सवाल की क्या PUBG खेल कर पैसे कमा सकते है तो जवाब है हां, लेकिन कैसे?

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बता रहे है की PUBG खेल कर पैसे कैसे कमाए ( HOW TO EARN MONEY BY PUBG )

वैसे तो PUBG के गेम में तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे की आप पैसे कमा सकते है लेकिन हम आपको आज की इस पोस्ट में 3 ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप PUBG खेल कर पैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है

PUBG खेलकर पैसे कैसे कमाए? ( HOW TO EARN MONEY BY PUBG ) 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको जो भी तरीके बताये है उनमे कुछ फ्री और कुछ पेड है और है अगर आप PUBG अच्छा खेलते है तो फिर तो ये सभी तरीके जरूर ही जान लेना, क्या पता PUBG आपका फुल टाइम करियर बन जाये

1. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर ( BY MANKING VIDEOS ON YOUTUBE) 

आज से कुछ टाइम पहले तक यूट्यूब पर भारतीय गेमिंग चेंनल तो होते ही नहीं थे लेकिन PUBG के आने के बाद तो कई सारे चैनल बन चुके है और आज PUBG गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके या वीडियो बनाकर काफी लोकप्रिय है और खूब पैसा कमा रहे है 

आपको पता तो होगा ही की यूट्यूब पर मॉनीटाइज़ेशन चालू होने के बाद पैसे मिलते है इसलिए आजकल कई यूट्यूब चैनल काफी पैसे कमा रहे है

तो अगर आप भी दिन में काफी देर तक PUBG खलते है तो उसकी लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर कर सकते है जिससे आपको पैसा और मनोरंजन दोनों मिलेगा और जो सबसे बड़ी चीज़ मिलेगी वो है लाखो की ऑडियंस

यूट्यूब चैनल ग्रो होने में काफी टाइम लग जाता है लेकिन आपका लक ज्यादा ही अच्छा है तो फिर आप रातो रात सुपरस्टार बन सकते है 



2. प्लेयरज़ोन ऐप से  ( BY PLAYERZONE APP )
प्लेयरज़ोन ऐप के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे तो चलिए जानते है की क्या है प्लेयरज़ोन ऐप ( WHAT IS PLAYERZONE )
प्लेयरज़ोन ड्रीम इलेवन और नोस्ट्रा प्रो जैसी ही एक ऐप है लेकिन यहाँ हम क्रिकेट पर नहीं PUBG पर पैसा लगा सकते है और तो और अगर आप बहुत अच्छा PUBG खेलते है तो आप इससे रोज ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे
ऐप के नियम ( APP RULE )
1. इस APP में रोज़ 4 से 5  PUBG गेम होते है जिनमे प्राइस और एंट्री फीस अलग अलग होती है एक गेम में 100 बन्दे भाग लेते है
2. अगर आप 12 रूपए एंट्री फीस वाला मैच खेलते है तो एक बन्दे को मरने पर आपको 5 रूपए मिलेंगे और गेम जितने पर 200 रूपए, इसी प्रकार एंट्री फीस बढ़ने के साथ प्राइस मनी भी बढ़ती जाती है
3. इसमें आप PAYTM की मदद से पैसे जोड़ सकते है और जीते हुए पेसो को बैंक या फिर PAYTM वॉलेट में ले सकते है
4. जब कोई भी गेम शुरू होता है उससे 15 मिनट पाहले आपको PUBG गेम रूम का पासवर्ड और आईडी बताई जाती है जिससे आपको PUBG गेम में जाकर इंटर करना होता है
5. गेम में आप किसी भी प्रकार की चीटिंग या हैक नहीं कर सकते वार्ना आपको प्राइस मनी नहीं दी जाएगी
6. इसमें तीनो तरह के मैच होते है SOLO, DUO और SQUAD.
ध्यान रखे –
1. इस ऐप से आप कई बार जित भी सकते है और हर भी सकते है ये आप इस प्रकार खेलते है उस पर निर्भर करता है
2. अगर आपने अभी ही PUBG खेलना शुरू किया है तो इस ऐप में पैसा मत लगाइये, पहले थोड़ा गेम को अच्छे से खेलना सिख लीजिये
3. कोई भी गेम शुरू होने से 15 मिनट पहले ही यह आप खोल कर रूम पासवर्ड ले और गेम में जाकर डाल दे, ध्यान रहे कोई भी गेम समय से शुरू हो जाता है
यह APP आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी बल्कि आप इसे हमारे द्वारा दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते है


3. pubg tournament में भाग लेकर ( participate in pubg tournament ) 


यह pubg mobile से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है आजकल pubg mobile के कई official और unofficial tournament आयोजित होते है और आप भी उनमे भाग ले सकते है फेसबुक पर ऐसे कई सारे group है जहा pubg mobile के tournament होते है जिनमे कुछ ऐसे tournament होते है जिनमे आपको entry fee देनी पड़ती है और कुछ में आप free में भी भाग ले सकते है लेकिन हां ध्यान रखे कुछ ऐसे group भी है जो की फ्रॉड होते है
इसके अलावा 21 जनवरी 2019 से pubg mobile india serise शुरू हुआ है जो की pubg का official tournament है इसमें आप अपनी squad में 4 प्लेयर्स को जोड़कर इसमें भाग ले सकते है 

Comments

Popular posts from this blog

Internet ke jariye paise kamaye

India Vs Pakistan live Get Live Cricket Score, Ball by Ball Commentary, Scorecard Updates, Match Facts & related News of all the International & Domestic ...TOP STORIES

Car accident Hindi news