Important Current Affairs 22nd September


ERSS – डायल 112’ का शुभारंभ


केंद्रीय गृह मामलों के मंत्री, अमित शाह ने 20 सितंबर 2019 को चंडीगढ़ पुलिस की तीन नागरिक केंद्रित सेवाओं की शुरुआत की।


सेवाओं में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS – डायल 112), ‘ई-बीट बुक’ सिस्टम और ‘ई-साथी ऐप’ शामिल हैं।


ERSS निर्भया फंड के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है।


सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार का गठन


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर एक नया सम्मान, सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, किसी व्यक्ति या संस्था या संगठन को राष्ट्रीय एकीकरण को आगे बढ़ाने के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रतिवर्ष दिया जाएगा।


इसमें कहा गया है कि रंग, व्यवसाय, स्थिति या लिंग के भेद के बिना कोई भी व्यक्ति इस पुरस्कार के लिए पात्र होगा।


विफल लेनदेन के लिए RBI ने कसा शिकंजा


भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के विफल लेनदेन को निपटाने के लिए बैंकों के लिए एक समय सीमा (TAT) निर्धारित की है और विभिन्न प्रकार की ग्राहकों की शिकायतों के लिए देय क्षतिपूर्ति को भी अधिसूचित किया है।


स्वतः व्युत्क्रमण का समय लेन-देन के एक दिन के बाद से पांच दिन निर्धारित किया गया है।


यदि व्युत्क्रमण नहीं होता है तो अधिकांश वित्तीय क्षतिपूर्ति 100 रूपए प्रति दिन निर्धारित की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

India Vs Pakistan live Get Live Cricket Score, Ball by Ball Commentary, Scorecard Updates, Match Facts & related News of all the International & Domestic ...TOP STORIES

Internet ke jariye paise kamaye

Car accident Hindi news