Posts

Showing posts from September 15, 2019

Aaj market mein dhamaka 10 Sal ka sabse bada dhamaka

Aaj market mein dhamaka 10 Sal ka sabse bada dhamaka 20/9/2019 Market ka sabse bada dhamaka text Mein kurti hone ke Karan Nifty50mein jitne bhi Sher Aati Hai tanman Jabardast profit Hua Hai  Laka karodon rupaye kamae Hai

SBI Home Loan: बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, रेपो रेट लिंक्‍ड होम लोन पर फिलहाल लगाई रोक

SBI Home Loan: बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, रेपो रेट लिंक्‍ड होम लोन पर फिलहाल लगाई रोक नई दिल्‍ली, मनीश कुमार मिश्र।   भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने इस त्‍योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। SBI ने रेपो रेट लिंक्‍ड होम लोन रोक दिया है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिये देश के सबसे बड़े बैंक ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि भारतीय स्‍टेट बैंक देश का पहला ऐसा बैंक था जिसने अपने होम लोन को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट से जोड़ा था। ट्विटर यूजर @yashuk22 के सवाल के जबाव में SBI ने कहा है, 'कृपया ध्‍यान दें कि RLLR आधारित होम लोन स्‍कीम वापस ले ली गई है। आप अपने होम लोन को एमसीएलआर आधारित लोन में ट्रांसफर कर स‍कते हैं।' RLLR का मतलब यहां रेपो लिंक्‍ड लेंडिंग रेट है। SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार रेपो रेट लिंक्‍ड होम लोन में बदलाव किया जा रहा है। 

शेयर बाजार में 3 महीने के अंदर LIC के 57 हजार करोड़ स्वाहा

शेयर बाजार में 3 महीने के अंदर LIC के 57 हजार करोड़ स्वाहा September 17, 2019 at 10:57 PM IST देश की सबसे बड़ी बीमा कपंनी के दूसरे क्वार्टर में 57 हजार करोड़ की चोट लगी है. हुआ ऐसा कि एलआईसी ने जिन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया, उनमें से 81 फीसदी कंपनियों के बाजार में भाव गिर गए. एलआईसी अपने बड़े निवेशों और कंपनियों में शेयरधारक होने के लिए भी जानी जाती है. बता दें, एलआईसी का सबसे ज्यादा निवेश आईटीसी में है, उसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, एल एंड टी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश है. जुलाई से सितंबर के बीच हुआ ये नुकसान बिजनेस स्टैंडर्ड   के मुताबिक, पहले क्वार्टर के अंत तक शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों में एलआईसी का निवेश मूल्य 5.43 लाख करोड़ रुपये का था, जो कि अब घटकर 4.86 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. इस तरह एलआईसी को 57 हजार करोड़ का नुकसान हो गया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक, बीते दस सालों में एलआईसी ने सरकारी कंपनियों में अपना निवेश बड़े पैमाने पर बढ़ाया है. रिजर्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि मार्च 2019 तक एलआईसी ने 26.6 लाख कर